How to reschedule passport Appointment | पासपोर्ट अपॉइंटमेंट Date कैसे बदले ?

How reschedule passport Appointment | पासपोर्ट अपॉइंटमेंट कैसे रीशेड्यूल करें

How to Change Passport Appointment | How to reschedule passport appointment date | Change Passport Date | Passport Information | Modern Cyber Cafe

क्या आपका पासपोर्ट अपॉइंटमेंट मिस हो गया है या आप इसे रीशेड्यूल करना चाहते हैं? परेशान न हों, क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे सिर्फ 5 मिनट में अपना पासपोर्ट अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल कर सकते हैं!

स्वागत है आपका हमारे Blog पर, जहां हम आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट से जुड़ी हर जानकारी आसान भाषा में देते हैं। आज का टॉपिक है "पासपोर्ट अपॉइंटमेंट कैसे रीशेड्यूल करें?

अगर आपका पासपोर्ट अपॉइंटमेंट किसी वजह से मिस हो गया है या आप उसे किसी दूसरे दिन शिफ्ट करना चाहते हैं, तो यह वीडियो आपके लिए है। चलिए, शुरू करते हैं!  

स्टेप 1: पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं 

सबसे पहले, अपने ब्राउज़र में जाकर [पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट](https://www.passportindia.gov.in/) ओपन करें।  

स्टेप 2: लॉगिन करें : पहले से Registerd अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

स्टेप 3: 'View Saved/Submitted Applications' पर क्लिक करें

लॉगिन करने के बाद, डैशबोर्ड पर आपको 'View Saved/Submitted Applications' का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें।  

स्टेप 4: अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल करें

अब आपको अपने पासपोर्ट एप्लीकेशन की लिस्ट दिखेगी। जिस अपॉइंटमेंट को आप रीशेड्यूल करना चाहते हैं, उसके सामने 'Schedule Appointment' का ऑप्शन होगा। उस पर क्लिक करें।  


स्टेप 5: नया डेट और टाइम सिलेक्ट करें 

अब आपको नया डेट और टाइम सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। अपनी सुविधा के हिसाब से नया स्लॉट चुनें और कंफर्म करें।  

स्टेप 6: कंफर्मेशन प्रिंट करें

एक बार अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल हो जाने के बाद, कंफर्मेशन पेज को प्रिंट कर लें या उसका PDF सेव कर लें। यह आपके लिए प्रूफ के तौर पर काम करेगा।  

अंतिम टिप्स:

1. अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल करने की कोशिश उसी दिन करें जब आपको पता चले कि आप अपॉइंटमेंट अटेंड नहीं कर पाएंगे।  

2. नया स्लॉट चुनते समय अपने पासपोर्ट ऑफिस की उपलब्धता जरूर चेक कर लें।  

3. अगर कोई दिक्कत आए, तो पासपोर्ट हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।  


तो दोस्तों, यह थी पासपोर्ट अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल करने की पूरी प्रक्रिया। अगर आपको यह जानकारी  पसंद आई  हो, तो इसे लाइक करें, शेयर करें और हमारे ब्कोलॉग  सब्सक्राइब जरूर करें। पासपोर्ट, आधार कार्ड या पैन कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए, तो कमेंट में जरूर बताएं।  

धन्यवाद, फिर मिलेंगे एक नए ब्लॉग में । जय हिंद!   

Step By Step process video:

https://youtu.be/gvQkHiuSFTA




Comments